Edited By Mamta Yadav, Updated: 04 Dec, 2024 09:01 PM
![officers should speed up the objectives of vikas mission bihar cs](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_22_53_597701299amrit1-ll.jpg)
बिहार विकास मिशन की कार्यकारी समिति की दशम् बैठक अध्यक्ष, कार्यकारी समिति, बिहार विकास मिशन-सह-मुख्यसचिव, बिहार की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई।
Patna News: बिहार विकास मिशन की कार्यकारी समिति की दशम् बैठक अध्यक्ष, कार्यकारी समिति, बिहार विकास मिशन-सह-मुख्यसचिव, बिहार की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई।
बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव ने भाग लिया और बिहार विकास मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सात निश्चय एवं सात निश्चय 2 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही, आगामी योजनाओं, सुधारों और विकासात्मक कदमों को लेकर भी विचार-विमर्श किए गए। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए, मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए नए रास्ते और उपायों पर भी प्रकाश डाला गया। विकास कार्यों में अधिक समन्वय, पारदर्शिता और दक्षता को सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने इस अवसर पर अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे मिशन के उद्देश्यों को गति दें और सुनिश्चित करें कि विकास कार्यों का लाभ सीधे राज्य के लोगों तक पहुंचे। बैठक में हुई चर्चा और निर्णय राज्य के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।