बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदलः 2 ADG समेत 20 IPS का तबादला, विनय कुमार बने ADG लॉ एंड आर्डर

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Sep, 2021 09:55 AM

once again many ias and ips transfers in bihar

गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग विनय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग), अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा जितेंद्र सिंह गंगवार को अपर...

पटनाः बिहार सरकार ने पुलिस प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के चार तथा 2018-2019 बैच के इसी कैडर के 16 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया है।

गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग विनय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग), अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा जितेंद्र सिंह गंगवार को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) पटना के पद पर तबादला किया गया है।

इसी तरह अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार को इसी पद पर अपराध अनुसंधान विभाग के साथ ही अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम पटना तथा अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई (एसयूवी) सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के पद पर स्थानांतरण किया गया है।

वहीं, महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज को महानिदेशक बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस का अतिरिक्त प्रभार तथा अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) नैयर हसनैन खान को अपर पुलिस महानिदेशक एसयूवी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 2018 और 2019 बैच के 16 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है। इस बैच के सभी अधिकारियों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) तथा सहायक पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तौर पर स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!