Edited By Nitika, Updated: 31 Jul, 2024 03:46 PM

बिहार में शराबबंदी के बाद प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला पटना से आया है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार 50 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया।
पटनाः बिहार में शराबबंदी के बाद प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला पटना से आया है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार 50 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया।
कफ सिरप की तस्करी पटना से बेगूसराय
जानकारी के अनुसार, हाथीदह थाना अंतर्गत उत्पाद विभाग ने प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में रखी 2 हजार 50 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है। गाड़ी मालिक सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए।
वहीं उत्पाद सुपरिटेंडेंट ने बताया कि पटना से बेगूसराय लेकर जा रहे इन तीनों तस्करों को राजेंद्र सेतु से गिरफ्तार किया गया। शराबबंदी के बाद से ही ये प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी का धंधा कर रहे है। सभी से आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि बाकी के आरोपियों को भी पकड़ा जा सके।