पटना-राजगीर फोर लेन रोड प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया स्थल निरीक्षण

Edited By Ramanjot, Updated: 17 May, 2025 06:23 PM

patna rajgir four lane road

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिले में प्रस्तावित सालेपुर से राजगीर तक बनने वाले बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ के एलायनमेंट का स्थल निरीक्षण किया।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिले में प्रस्तावित सालेपुर से राजगीर तक बनने वाले बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ के एलायनमेंट का स्थल निरीक्षण किया। यह सड़क पटना से राजगीर के बीच सफर को तेज, सुगम और सुरक्षित बनाएगी। प्रस्ताव है कि वर्तमान टू लेन सड़क को चौड़ा करके फोर लेन में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे आवागमन में न केवल सहूलियत होगी, बल्कि यात्रा समय में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।

PunjabKesari

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस प्रस्तावित फोर लेन पथ में एक रेलवे लाइन भी आती है, जिसके ऊपर एलिवेटेड पथ (उच्च स्तरीय पुल) का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

PunjabKesari

सालेपुर से नूरसराय तक कई स्थलों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण की शुरुआत सालेपुर मोड़ से की, इसके बाद चौहान मोड़, बेलदारीपर और नूरसराय में भी स्थल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय स्थिति और यातायात के मौजूदा हालात की समीक्षा की।

PunjabKesari

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!