Edited By Ramanjot, Updated: 27 May, 2024 12:01 PM

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोगों को काम और मुद्दे की बात करनी चाहिए... बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के बारे में बात करनी चाहिए। बिहार में निवेश कैसे आए... पलायन कैसे रुके इस पर बोलना चाहिए... इनके झूठ और भ्रम से जनता मुक्ति चाहती है और जनता इस बार...
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इनके झूठ और भ्रम से जनता मुक्ति चाहती है और इस बार जनता पूरा हिसाब लेगी।
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोगों को काम और मुद्दे की बात करनी चाहिए... बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के बारे में बात करनी चाहिए। बिहार में निवेश कैसे आए... पलायन कैसे रुके इस पर बोलना चाहिए... इनके झूठ और भ्रम से जनता मुक्ति चाहती है और जनता इस बार पूरा हिसाब लेने का काम कर रही है।"
इससे पहले राजद नेता ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी और तेजस्वी तब तक शांत नहीं बैठेगा जब तक अपने बेरोजगार भाईयों को नौकरी न दिलवा दे...हम लोग साल में हर 1 साल 1 लाख रुपया गरीब बहनों को देंगे। यानी हर महीने उनके खाते में सीधे 8,333 रुपए जाएंगे।