Edited By Nitika, Updated: 24 Jul, 2023 02:16 PM

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा के 543 सांसदों में से राजद के जीरो सांसद हैं।
समस्तीपुर: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा के 543 सांसदों में से राजद के जीरो सांसद हैं। कुछ लोगों को लगता होगा कि राजद बहुत बड़ा दल है, लेकिन चुनाव की समझ हमको भी है। पिछले 10 सालों में हमने भी यही काम किया है।
प्रशांत किशोर ने हमला करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ परिस्थितियां बन गई, जिसके चलते उनके 20-30 विधायक ज्यादा जीत गए। अगर कोई अपने घर के बाहर प्रधानमंत्री की कुर्सी और उनका पोस्टर लगा दे तो इसका क्या मतलब है? कल को अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर कोई किसी को बैठा दे तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे। आज राजद का खुद का ठिकाना नहीं है और वो देश का प्रधानमंत्री कैसे बनाएंगे?
PK का तेजस्वी पर तंज
चुनावी रणनीतिकार ने तंज कसते हुए कहा कि राजद की राजनैतिक ताकत बस इतनी सी है कि वो अपना एक सांसद आज बिहार में जिता नहीं पा रहे हैं। तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि देश की जनता बेवकूफ नहीं है। राजद जैसी पार्टी हर राज्य में है। आज बिहार में राजद की कोई ताकत नहीं है।