Edited By Ramanjot, Updated: 01 Nov, 2025 05:03 PM

PM Kisan 21st Kist Kab Aayegi: कृषि मंत्रालय ने साफ किया है कि जिन किसानों ने अभी तक ई-KYC (eKYC) पूरी नहीं की, आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं किया, या बैंक वेरिफिकेशन अधूरा छोड़ा है, उन्हें इस बार किस्त की राशि नहीं मिलेगी।
PM Kisan 21st Kist Kab Aayegi : देशभर के किसान इस समय पीएम किसान की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त नवंबर 2025 के पहले हफ्ते में जारी (PM Kisan 21st Installment) की जा सकती है। लेकिन क्या इसी महीने बिहार के किसानों को भी दो-दो हजार रूपए मिलेंगे?...दरअसल, बिहार चुनाव की वजह से राज्य में आचार संहिता लागू है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस दौरान योजना की राशि का भुगतान हो सकता है तो इसका जवाब है हां...
कब जोरी होगी पीएम किसान की 21वीं किस्त ।। PM Kisan 21st Kist Kab Aayegi
आपको बता दें कि आचार संहिता के दौरान नई योजनाओं की घोषणा नहीं हो सकती, लेकिन पहले से चल रही योजनाओं का राशि का भुगतान हो सकता है। बस शर्त ये है कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच सारी तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होनी चाहिए। अब सवाल आता है कि आखिर पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त कब जारी होगी। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार PM Kisan की 21वीं किस्त बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने वाले हैं।
इन किसानों को नहीं मिलेगी 21वीं किस्त ।। PM Kisan 21st Installment Date
कृषि मंत्रालय ने साफ किया है कि जिन किसानों ने अभी तक ई-KYC (eKYC) पूरी नहीं की, आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं किया, या बैंक वेरिफिकेशन अधूरा छोड़ा है, उन्हें इस बार किस्त की राशि नहीं मिलेगी।