"कांग्रेस हो या राजद, इनको सिर्फ घुसपैठियों से लगाव"....सहरसा में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी ।। Bihar Election 2025 :

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Nov, 2025 02:41 PM

pm modi lashed out at the opposition in saharsa

Bihar Election 2025 : पीएम मोदी ने कहा कि कोसी महासेतु रेल पुल का शिलान्यास साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था लेकिन इसके बाद 2004 में राजद के समर्थन वाली, दिल्ली में मनमोहन सिंह की कांग्रेस की सरकार बन गई और उसके बाद यहां...

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को लेकर भाजपा (BJP) का प्रचार जोरों-शोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार के सहरसा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "राजद हो या कांग्रेस, इनका विकास से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है। NDA की पहचान विकास से है और राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से है। 

"कांग्रेस राजद ने कोसी महासेतु को लटका दिया..."
पीएम मोदी ने कहा कि कोसी महासेतु रेल पुल का शिलान्यास साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था लेकिन इसके बाद 2004 में राजद के समर्थन वाली, दिल्ली में मनमोहन सिंह की कांग्रेस की सरकार बन गई और उसके बाद यहां 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। बिहार के लोगों ने हर गली-मोहल्ले से राजद को नकार दिया। इसके कारण राजद वालों का पारा, उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो बिहार के लोगों से इतने नाराज हुए कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए। दिल्ली में उनकी सरकार थी, दिल्ली में सरकार उनके समर्थन पर चल रही थी इसलिए इन्होंने दिल्ली सरकार में बैठकर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बगल में बैठकर बिहार से और नीतीश कुमार की सरकार से बदला लेना शुरू कर दिया और उन्होंने जितने भी बिहार के लोगों की भलाई की योजनाएं थीं, उन पर ताला लगा दिया। कांग्रेस राजद ने कोसी महासेतु को लटका दिया..." 

"बिहार को घुसपैठियों से बचाना है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस हो या राजद, इनको सिर्फ घुसपैठियों से लगाव है। ये लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए राजनीतिक यात्राएं करते हैं। ये लोग दुनिया भर में घूमने फिरने जाते हैं। मुझे बताएं कि बिहार का भविष्य आप तय करेंगे या घुसपैठिए तय करेंगे?... ये घुसपैठिए आपकी संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं, आपके संसाधनों पर अपना हक जमा रहे हैं... बिहार को घुसपैठियों से बचाना है... इन घुसपैठियों को हटाने के लिए हम काम कर रहे हैं।" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!