Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Aug, 2024 01:57 PM
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के भागलपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ईडी की टीम ने तीन कुख्यात भाइयों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित 2.08 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। जानकारी के मुताबिक, नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना...
भागलपुर(अंजनी कुमार कश्यप): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के भागलपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ईडी की टीम ने तीन कुख्यात भाइयों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित 2.08 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।
ईडी ने पिछले साल तीनों भाइयों से की थी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव के रहने वाले तीन भाइयों अखिलेश यादव, जयनंदन यादव, दिनेश यादव और उनके परिजनों की संपत्ति जब्त की गई है। इसके साथ ही ईडी ने तीनों भाइयों के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट स्थित विशेष अदालत में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अभियोजन शिकायत दायर की है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल तीनों भाइयों से पूछताछ की थी। उसके बाद जांच शुरू की गई। जांच में पाया गया कि तीनों भाई आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, डकैती और लूटपाट के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद के इस्तेमाल में भी शामिल रहे हैं।
29 अचल संपत्ति जब्त
तीनों भाइयों पर नवगछिया पुलिस ने आईपीसी की धारा 1860 और आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत कई एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, अब ईडी ने तीनों भाइयों और उनके परिजनों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित 2 करोड़ 8 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है। 29 अचल संपत्ति जब्त की गई है।