पटना में नमाज के बाद अतीक के समर्थन में लगे नारे तो CM नीतीश के Twitter अकाउंट से हटा Blue Tick, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Apr, 2023 06:32 AM

read 10 big news of bihar

बिहार की राजधानी पटना जंक्शन के पास जुमातुल विदा की नमाज के बाद माफिया अतीक के समर्थन में नारे लगे। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने "अतीक अहमद अमर रहे" के नारे लगाए। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक के अकाउंट से...

पटनाः बिहार की राजधानी पटना जंक्शन के पास जुमातुल विदा की नमाज के बाद माफिया अतीक के समर्थन में नारे लगे। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने "अतीक अहमद अमर रहे" के नारे लगाए। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

पटना में नमाज के बाद माफिया अतीक के समर्थन में लगे नारे
बिहार में पटना के जामा मस्जिद में आख़िरी जुम्मे के नमाज़ के बाद माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगे। इस नारेबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। 

CM नीतीश के Twitter अकाउंट से हटा Blue Tick तो इन नेताओं के अभी भी बरकरार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक के अकाउंट से ब्लू टिक गुरुवार रात 12 बजे के बाद हट गया। 

क्या कुशवाहा की NDA में होगी वापसी! शाह से मुलाकात के बाद बोली राजद- BJP को दिल दे बैठे हैं उपेंद्र
राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बंद कमरे में मुलाकात को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बात हम लोग पहले से ही कहते रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा जी बीजेपी को दिल दे बैठे हैं।

शाह से मुलाकात के बाद पटना पहुंचे कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) की बैठक को लेकर कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेता से ज़रूर बात हुई है, लेकीन क्या बात हुई है इसकी जानकारी मीडिया को समय आने पर बता देंगे। 

"अतीक अमर रहे" के नारे लगाए जाने के बाद बिहार में राजनीति तेज
शुक्रवार को आख़िरी जुम्मे की नमाज़ के बाद बिहार की राजधानी पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के पास नमाजियों के द्वारा "अतीक अहमद अमर रहे" के नारे लगाए जाने के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई। नारे के बाद भाजपा ने तीखा हमला किया है तो वहीं इस नारेबाज़ी पर जदयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।

बिहार में पीएम आवास योजना के 2.21 लाख लाभार्थियों को नोटिस
बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 2.21 लाख लाभार्थियों को उनके खातों में प्रशासन द्वारा पूरी राशि (1.20 लाख रुपए प्रति इकाई) भेजे जाने के बाद भी मकान का निर्माण पूरा नहीं करने को लेकर नोटिस भेजे हैं। 

किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तलाशी के दौरान कार से 35 लाख नकद और शराब बरामद
बिहार में किशनगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में फरिंगोला जांच चौकी पर गुरुवार शाम पुलिस ने एक कार से 35 लाख रुपए नकद और शराब बरामद की।

बिहार में जातीय जनगणना के खिलाफ याचिका पर 28 अप्रैल को होगी सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने बिहार में जाति के आधार पर जनगणना कराने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ दायर एक नई याचिका पर 28 अप्रैल को सुनवाई करने पर शुक्रवार को सहमति जताई। 

CM नीतीश ने "सिविल सेवा दिवस" पर सिविल सेवकों एवं उनके परिवारों को दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल सेवा दिवस पर सभी सिविल सेवकों एवं उनके परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि मेरा विश्वास है कि आप सभी राज्य एवं देश के विकास में अपनी अहम भूमिका पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता से निभाते रहेंगे।

"हत्या, लूट, दुष्कर्म से त्रस्त बिहार है क्योंकि यहां नीतिश-तेजस्वी की सरकार है"
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार नीत सरकार पर राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को दावा किया कि ‘‘हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाओं में पिछले साल अगस्त में ‘‘महागठबंधन'' सरकार के सत्ता में आने के बाद से कई गुना वृद्धि हुई है।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!