Bihar में रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा........ बेला में लगेगी रेडिमेड कपड़े की यूनिट, 23.36 करोड़ के निवेश की मिली मंजूरी

Edited By Harman, Updated: 11 Sep, 2025 03:19 PM

readymade garments unit in bela industrial area of  muzaffarpur gets approval

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरूवार को बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-2 में 23.36 करोड़ के निवेश से रेडिमेड गारमेंट्स इकाई लगाने की मंजूरी दी गयी है।  सरकार ने हाल में ही बिहार में नई औद्योगिक नीति 2025 को मंजूरी...

मुजफ्फरपुर: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरूवार को बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-2 में 23.36 करोड़ के निवेश से रेडिमेड गारमेंट्स इकाई लगाने की मंजूरी दी गयी है। 

सम्राट चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि गोग्रीन अपैरल लिमिटेड द्वारा 55 लाख पीस प्रतिवर्ष क्षमता वाली रेडिमेड गारमेंट्स इकाई स्थापित करने के लिए 23 करोड़ 36 लाख 22 हजार रुपये निजी पूंजी निवेश पर वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस को मंजूरी दी गई है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इकाई की स्थापना से पहले कंपनी को सभी भूमि संबंधी कागजात, परियोजना प्रतिवेदन, बैंक एप्रेज़ल रिपोर्ट एवं बैंक ऋण स्वीकृति पत्र प्रस्तुत करने की शर्त रखी गई थी, जिसे पूरा करने के बाद यह स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रोत्साहन वितरण के समय वास्तविक परियोजना व्यय के आधार पर अनुदान की गणना की जाएगी। यह इकाई टेक्सटाइल एवं लेदर प्रक्षेत्र के अंतर्गत आती है, जो राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता सूची में शामिल है।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने इसे औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर और राज्य को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल में ही बिहार में नई औद्योगिक नीति 2025 को मंजूरी प्रदान की है और अब रेडिमेड गारमेंट्स इकाई के वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निवेश से बिहार में रोजगार के नए-नए अवसर पैदा होंगे और राज्य को औद्योगिक विकास की नई दिशा मिलेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!