Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Sep, 2025 05:14 PM

Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर सड़क पार कर रहे रिटायर्ड फौजी को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के...
Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर सड़क पार कर रहे रिटायर्ड फौजी को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक के पास की है। मृतक की पहचान खबड़ा निवासी 70 वर्षीय उदय शंकर सिंह के रूप में हुई है। मृतक रिटायर्ड आर्मी पर्सन थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उदय शंकर सिंह मझौलिया में अपनी नातिन की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। पार्टी में शामिल होने के बाद जब वह सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।