Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jul, 2022 02:16 PM

घटना मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के अररिया ओपी के अंतर्गत मौवाही के समीप NH-57 की है। बताया जा रहा है कि फुलपरास से बकरीद का जश्न मनाकर सभी लोग अपने घर की ओर जा रहे थे।
मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हो गया, जहां टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार बाइक से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद मृतकों व घायलों के घरों में कोहराम मचा गया।
सूत्रों के अनुसार, घटना मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के अररिया ओपी के अंतर्गत मौवाही के समीप NH-57 की है। बताया जा रहा है कि फुलपरास से बकरीद का जश्न मनाकर सभी लोग अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ से आ रही बाइक से टकराते हुए पलट गई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद दो और लोगों की मौत हो गई। घायलों का इलाज अभी चल रहा है। पुलिस ने मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान मुफीदा खातून, नजीर आलम, रुस्तम अली और मोहम्मद अयूब के रूप में हुई है।