Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 02:34 PM
मत्स्य निदेशक, बिहार, पटना की अध्यक्षता में मगध परिक्षेत्र के राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा की योजनाओं की समीक्षा की गई।...
पटनाः मत्स्य निदेशक, बिहार, पटना की अध्यक्षता में मगध परिक्षेत्र के राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा की योजनाओं की समीक्षा की गई।
'लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए मत्स्य विभाग तत्पर'
निदेशक महोदय के द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनाओं के अन्तर्गत विषयवार विभिन्न अवयवों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन के क्षेत्र से जुड़े लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए मत्स्य विभाग तत्पर है। लाभार्थियों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचने से उनके जीवन खासकर आर्थिक रूप से काफी उन्नति होगी और स्वयं एवं अपने परिवार की संवृद्धि में योगदान दे पाएंगे। उन्होंने मगध परिक्षेत्र के संबंधित अधिकारियों से कहा कि मत्स्य विभाग से संबंधित योजनाओं को विषयवार अवयववार ध्यान देते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। अधिकारी कोशिश करें कि सरकार की योजनाओं की जानकारी भी पूर्ण रूप से जनता के बीच पहुंचे।
निदेशक ने पदाधिकारियों को दिए ये निर्देश
निदेशक ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिले जिनके विभिन्न लक्ष्य के अनुरूप कार्यादेश निर्गत नहीं हैं, वें नवम्बर माह के अन्त तक शत-प्रतिशत कार्यादेश निर्गत कर दें एवं निर्गत कार्यादेश के आलोक में योजनाओं को माह फरवरी तक पूर्ण करें। इस समीक्षात्मक बैठक में उप मत्स्य निदेशक, मगध परिक्षेत्र, मगध, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य विकास, एवं परियोजना समन्वयक, पीएमयू एवं राज्य परियोजना समन्वयक एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।