Edited By Mamta Yadav, Updated: 28 Nov, 2024 09:46 PM
बिहार के भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त सचिव, अभियंता प्रमुख, सभी मुख्य अभियंता और सभी कार्यपालक अभियंता भौतिक/ऑनलाइन...
Patna News: बिहार के भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त सचिव, अभियंता प्रमुख, सभी मुख्य अभियंता और सभी कार्यपालक अभियंता भौतिक/ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। बैठक में निर्देशित किया गया है कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करें। सभी कार्यपालक अभियंता को अगले वर्ष फरवरी तक ग्राउंड फ्लोर एवं मार्च के अंत तक पहले फ्लोर का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया है कि अगले साल मई तक हर हाल में पंचायत सरकार भवन का कार्य पूरा कराना सुनिश्चत करें। कार्य को लेकर कोई किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दरम्यान कार्यपालक अभियंताओं को लोकेशन के साथ फोटो शेयर करने और प्रतिदिन कार्य की रिपोर्ट देने के लिए निदेशित किया गया। साथ ही, प्रतिदिन निर्माण कार्य की मोनिटरिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। पीएमआईएस पर काम की रिपोर्ट अपलोड करने और काम की प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है। निदेशित किया गया है मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजना के क्रियान्वयन को बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें।
पंचायत सरकार भवनों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन भवनों में राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। प्रत्येक पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मियों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी।