Edited By Ramanjot, Updated: 10 Nov, 2025 06:13 PM

बिहार के सीएम फेस को लेकर जारी सियासी चर्चाओं के बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने बड़ा बयान दिया है। पटना में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने साफ कहा....
Bihar Election 2025: बिहार के सीएम फेस को लेकर जारी सियासी चर्चाओं के बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने बड़ा बयान दिया है। पटना में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने साफ कहा – “नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे, इसमें कन्फ्यूजन कहां है? वैकेंसी ही नहीं है।” उनके इस बयान से राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
“जनता ने देखा जंगलराज और अब देख रही है विकास की पूर्णिमा”
सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता ने अमावस्या की रात में जंगलराज देखा था, लेकिन 2005 के बाद पूर्णिमा की रोशनी में विकास का दौर देखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है और बीजेपी सरकार विकास को नई दिशा दे रही है।
RJD पर सम्राट चौधरी का सीधा हमला — “लालू परिवार लूट का प्रतीक”
डिप्टी सीएम ने RJD (Rashtriya Janata Dal) और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “लालू परिवार सिर्फ लूट, अराजकता और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। आरजेडी आज पूरी तरह कंफ्यूज और डिफ्यूज दिख रही है। तेजस्वी यादव जनवरी से घोषणा ही कर रहे हैं और मेनिफेस्टो ही लॉन्च कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि RJD चुनाव हार के डर से अब प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने में जुटी है, जबकि जनता उनके कामों को भलीभांति जानती है।
“लालू के अत्याचार ने राजनीति में धकेला” — सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने अपने राजनीतिक जीवन पर बोलते हुए कहा –“मैं राजनीति में इसलिए आया क्योंकि लालू यादव ने अत्याचार किया। अगर उन्होंने मुझे जेल नहीं भेजा होता, तो शायद राजनीति में नहीं आता।”
उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि लालू परिवार भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं और न्यायालय से अपील करेंगे कि चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और लैंड-फॉर-जॉब केस में जब्त जमीन पर सरकार स्कूल और कॉलेज खोले।
तेजस्वी यादव पर तंज — “कट्टा सटाकर बनाया गया सीएम फेस”
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “तेजस्वी को अपने मेनिफेस्टो में लिखना चाहिए कि पहले अपने पिताजी को जेल भेजेंगे। लालू यादव अपराधियों के प्रतीक हैं। कट्टा सटाकर ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री फेस घोषित किया गया।” उनके इस बयान ने बिहार की सियासत को और गरमा दिया है।