Patna Marathon 2024: "नशा मुक्त बिहार" मैराथन में सशस्त्र सीमा बल ने लिया भाग, आईजी ने जनता से की ये अपील

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Dec, 2024 04:23 PM

sashastra seema bal took part in drug free bihar marathon

बिहार की राजधानी पटना में आज आयोजित ‘नशा मुक्त बिहार' मैराथन में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 45 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग (बिहार सरकार) द्वारा आयोजित मैराथन का उद्देश्य नशामुक्त समाज की दिशा में...

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज आयोजित ‘नशा मुक्त बिहार' मैराथन में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 45 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग (बिहार सरकार) द्वारा आयोजित मैराथन का उद्देश्य नशामुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।

आईजी ने जनता से की ये अपील
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय पटना के महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान, ने बिहार की जनता से अपील की कि वे नशे की लत को छोड़कर एक स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नशा मुक्त समाज न केवल व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बनाता है, बल्कि एक मजबूत राष्ट्र की नींव भी रखता है।  

मैराथन में डीआईजी एच. जितेन सिंह की नेतृत्वकारी भूमिका उल्लेखनीय रही। उनकी अगुवाई में एसएसबी के 45 बल कर्मियों और कई महिला सदस्यों ने भी इस आयोजन में भाग लेकर अपने समर्पण और अनुशासन का परिचय दिया। एसएसबी के इस योगदान ने आयोजन में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। नशा मुक्त बिहार के इस अभियान में एसएसबी का सहयोग समाज को सकारात्मक संदेश देने और बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!