Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Dec, 2022 11:40 AM

जानकारी के मुताबिक, मामला मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के जैतपुर ओपी क्षेत्र के गोपीघनवत गांव का है। मृतकों की पहचान गोपीधनवत गांव के जय मंगल ओझा और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित बेटा सरोज जब भी काम करके घर...
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां पर एक कलयुगी बेटे ने संपति के लिए मां बाप को मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रोज मां-बाप से झगड़ा करता था बेटा
जानकारी के मुताबिक, मामला मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के जैतपुर ओपी क्षेत्र के गोपीघनवत गांव का है। मृतकों की पहचान गोपीधनवत गांव के जय मंगल ओझा और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित बेटा सरोज जब भी काम करके घर आता था तो मां-बाप से झगड़ता था। इसी बीच मंगलवार को जमीन को लेकर उसने मां बाप से फिर से झगड़ा किया था। इसको लेकर पंचायत भी हुई थीं। बेटे ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। घर में अधेड़ दंपति की डेड बॉडी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैतपुर ओपी थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर संजय स्वरूप ने कहा कि अधेड़ दंपति की हत्या की गई है। फिलहाल अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बेटे ने अपने मां-बाप की हत्या की है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक का बेटा फरार है।