Edited By Ramanjot, Updated: 29 Jan, 2023 04:05 PM

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 फरवरी को सुबह 10ः30 बजे हवाई अड्डे से अस्थि कलश को राजद के प्रदेश कार्यालय लाया जाएगा, जहां से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अस्थि कलश...
पटना: सामाजिक न्याय के पुरोधा, वरिष्ठ समाजवादी नेता मंडल मसिहा स्व. शरद यादव का अस्थि कलश आगामी 4 फरवरी को सुबह विमान से पटना पहुंच रहा है जो यात्रा के रूप में 5 फरवरी के शाम को मधेपुरा पहुंचेगा। वहीं 6 फरवरी को मधेपुरा के रासबिहारी हाई स्कूल के मैदान में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है।
प्रार्थना सभा को संबोधित करेंगे तेजस्वी
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 फरवरी को सुबह 10ः30 बजे हवाई अड्डे से अस्थि कलश को राजद के प्रदेश कार्यालय लाया जाएगा, जहां से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अस्थि कलश यात्रा को मधेपुरा के लिए रवाना किया जाएगा। पटना से महात्मा गांधी सेतु , वैशाली एवं मुजफ्फरपुर जिला होते हुए 4 फरवरी की शाम दरभंगा पहुंचेगा। रात्रि विश्राम दरभंगा में करने के बाद 5 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न गांधी चौक दरभंगा से अस्थि कलश यात्रा शुरू होकर मधुबनी, सुपौल एवं सहरसा जिला होते हुए 6 बजे शाम को मधेपुरा स्थित स्व. शरद यादव जी के आवास पहुंचेगा जहां आम लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। 6 फरवरी को दिन में 11 बजे मधेपुरा स्थित रासबिहारी हाई स्कूल के मैदान में प्रार्थना सभा होगी जिसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे।
अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे शरद के प्रशंसक
राजद प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा के दौरान रास्ते में विभिन्न स्थानों पर शरद जी के प्रशंसकों द्वारा अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी एवं दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी जाएगी। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, अलख निरंजन उर्फ बीनु यादव, प्रदेश पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र सहित कई अन्य नेता अस्थि कलश यात्रा के साथ रहेंगे। जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव, बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव, डॉ.रामानन्द यादव, प्रो.चन्द्रशेखर, इसराइल मंशूरी, विधायक मुकेश कुमार रौशन, निरंजन राय, अमर पासवान, अनिरुद्ध यादव, भारत भूषण मंडल, चन्द्रहास चौपाल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में यात्रा के दौरान अपने अपने जिलों में शरद जी के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।