Edited By Nitika, Updated: 15 Mar, 2023 12:38 PM

बिहार के छपरा जिले में अपहृत राजद नेता सुनील राय को 18 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। उन्हें एसआईटी की टीम ने मंगलवार देर रात बरामद किया है। वहीं एसआईटी ने 2 अपराधियों को भी दबोचा है।
छपराः बिहार के छपरा जिले में अपहृत राजद नेता सुनील राय को 18 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। उन्हें एसआईटी की टीम ने मंगलवार देर रात बरामद किया है। वहीं एसआईटी ने 2 अपराधियों को भी दबोचा है।

राजद नेता ने बताया कि वो प्रोपर्टी खरीदने बेचने का काम करते हैं। इसी विवाद में उनका अपहरण किया गया था। मुझे दियारा इलाके में एक घर की छत पर रखा गया था। उस घर में 4 से 5 लोग मौजूद थे। सभी आपस में बात कर रहे थे कि इसकी लाश भी नहीं मिलनी चाहिए। हत्या के बाद शव को भी ठिकाने लगा देना। उन्होंने कहा कि ये सुनकर मैं डर गया, मुझे लगा अब कोई रास्ता नहीं है। मैंने हिम्मत दिखाई और किडनैपर्स से भिड़ गया और वहां से भाग निकला।
वहीं एसपी गौरव मंगला ने बताया कि सारण पुलिस की एसआईटी टीम ने पूरे ऑपेरशन को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि हमने 2 आरोपियों को पकड़ा है। अन्य की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि सुनील का अपहरण मंगलवार सुबह 4 बजे उनके ऑफिस के बाहर से हुआ था। अपहरण के तुरंत बाद पुलिस ने एसआईटी की टीम बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।