Edited By Nitika, Updated: 19 Jun, 2022 01:41 PM
बिहार की राजधानी पटना से स्पाइसजेट की फ्लाइट में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है।
पटनाः बिहार की राजधानी पटना से स्पाइसजेट की फ्लाइट में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट किया गया। वहीं एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। यह घटना जांच का विषय है।

दरअसल, अचानक आई खराबी के कारण एसजी 725 के विमान के इंजन में आग लग गई। इस घटना पर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि स्पाइसजेट की एक फ्लाइट दिल्ली जा रही थी। उड़ान भरते ही एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ध्यान दिया कि उसके एक विंग में आग लगी है। प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापुर्वक हो गई है। एसएसपी ने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अन्य प्रोटोकॉल को पूरा किया जा रहा है।

वहीं पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा विमान में आग लगने और जिला और हवाईअड्डा अधिकारियों को सूचित करने के बाद दिल्ली जाने वाली उड़ान पटना हवाई अड्डे पर लौट आई थी। सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। इंजीनियरिंग टीम आगे विश्लेषण कर रही है।