Edited By Mamta Yadav, Updated: 06 Dec, 2024 04:35 AM
दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की 2019 वैच की पूर्व छात्रा स्वाति सुमन ने अपनी मेहनत और दृढ संकल्प से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गेट 2024 परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 622 प्राप्त कर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑफिसर के पद पर चयन पाया है।...
Patna News: दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की 2019 वैच की पूर्व छात्रा स्वाति सुमन ने अपनी मेहनत और दृढ संकल्प से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गेट 2024 परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 622 प्राप्त कर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑफिसर के पद पर चयन पाया है। इसके साथ ही उन्होंने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और एनटीपीसी जैसी अन्य महारत्न कंपनियों से भी जॉब ऑफर प्राप्त किए हैं।
स्वाति अपनी M&Tech की शिक्षा आईआईटी रुड़की से सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी में पूरा कर रही थी। गेट 2023 परीक्षा में भी उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। डीसीई के प्राचार्य ने स्वाति को बधाई देते हुए कहा, यह महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। स्वाति ने यह साबित किया है कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास से असंभव कुछ भी नहीं है। उनकी सफलता ने डीसीईका नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ने कहा, हर इंजीनियरिंग छात्र का सपना होता है कि उसे देश की महारत्न कंपनियों में काम करने का अवसर मिले।
स्वाति ने तीन महारत्न कंपनियों से ऑफर प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि मेहनत और समर्पण से सब कुछ संभव है। वह डीसीई के सभी छात्रों के लिए प्रेरणा हैं और उनकी सफलता अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित करेगी।