Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Sep, 2024 05:48 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'फिर से RJD के साथ नहीं जाएंगे' वाले बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वे (बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) कितनी बार कसम खा चुके हैं। बिहार की जनता तो छोड़िए किसी...
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'फिर से RJD के साथ नहीं जाएंगे' वाले बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वे (बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) कितनी बार कसम खा चुके हैं। बिहार की जनता तो छोड़िए किसी पत्रकार को भी यह याद नहीं होगा कि इधर आए तो कितनी बार कसम खाए और उधर गए तो कितनी बार कसम खाए?
"उन पर कोई विश्वास नहीं करता"
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके कसम का कोई मतलब नहीं है। उन पर कोई विश्वास नहीं करता। हमने 2 बार उन पर दया कर दी और दोनों बार उनका वही रूप दिखा इस बार कोई मतलब नहीं। अब तो जनता ने उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए तो हम लोग कौन होते हैं। हमारे घर पर हाथ जोड़ कर माफी मांगी सभी विधायकों के सामने माफी मांगी, सदन में भी माफी मांगी है।
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए गलती हुई थी। अब कभी नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंगे।