Edited By Harman, Updated: 11 Sep, 2024 11:46 AM
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दुबई जाने की इजाजत दे दी है।तेजस्वी 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक अपने परिवार के साथ दुबई जा रहे हैं। दरअसल जमीन के बदले नौकरी मामले में आरोपी होने के चलते जमानत की शर्तों के मुताबिक अपना पासपोर्ट...
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दुबई जाने की इजाजत दे दी है। तेजस्वी 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक अपने परिवार के साथ दुबई जा रहे हैं।
25 लाख रुपए की FDR जमा करने के निर्देश
बता दें कि तेजस्वी यादव ने परिवार वालों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए दुबई जाने की इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने उन्हें 25 लाख रुपये का FDR (फिक्स डिपॉजिट रिसीप्ट) जमा कराने को कहा है। यात्रा से वापस आने के दो दिन के अंदर कोर्ट को सूचित कर पासपोर्ट सरेंडर करेंगे। राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को दुबई में रहने के दौरान ठहरने की जगहों की जानकारी, दुबई में रहने के दौरान इस्तेमाल होने वाले फोन नंबर की जानकारी देने को कहा है।
तेजस्वी ने सरेंडर कर दिया था अपना पासपोर्ट
गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में आरोपी होने के चलते जमानत की शर्तों के मुताबिक अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। जिस कारण तेजस्वी यादव को विदेश जाने के लिए कोर्ट की इजाजत लेनी होती है। इजाजत मिलने के बाद उनको कोर्ट से अपना पासपोर्ट भी रिलीज कराना होता है।