Edited By Harman, Updated: 27 Nov, 2024 09:54 AM
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को संविधान पर बोलने का कोई हक नहीं है,जो कांग्रेस ने अपने शासनकाल से लेकर अब तक संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का अपमान किया।लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव...
पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को संविधान पर बोलने का कोई हक नहीं है,जो कांग्रेस ने अपने शासनकाल से लेकर अब तक संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने कहा कि आज वह संविधान की बात करते हैं, भारत के इतिहास में संविधान का अगर गलत इस्तेमाल हुआ है तो कांग्रेस की सरकार के समय में हुआ है जब वह देश में आपातकाल लगाए थे, बड़ा दुर्भाग्य का दिन था।
चिराग पासवान ने कहा,” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का काम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भीमराव अंबेडकर की तस्वीर संसद भवन में लगवाई हैं लेकिन कांग्रेस और उसके घटक दलों ने अपने शासन काल में आज तक संसद के अंदर उनकी तस्वीर नहीं लगाई थी, सिर्फ पिछली सरकार के परिवार के तीन लोगों की मूर्ति संसद भवन में देखी जाती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर संसद में सदन के अंदर लगाकर उनके लिए सम्मान का काम किया है जो कांग्रेस और उसके घटक दलों ने आज तक भीमराव अंबेडकर के लिए नहीं किया और आज वह संविधान की बात करते हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने झूठ बोला कि नरेंद्र मोदी अगर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो संविधान की हत्या हो जाएगी, आरक्षण खत्म हो जाएगा, लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा। आज सरकार बने लगभग 6 महीने होने को है, बताइए किसका आरक्षण छीन लिया गया? कौन से लोकतंत्र की हत्या कर दी गई? सिर्फ झूठ बोलना कांग्रेस और उनके घटक दलों का काम है और यही कारण है कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में उनकी इतनी बड़ी हार होती है। वहीं, आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की राजद नेता तेजस्वी यादव की मांग पर चिराग पासवान ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता है कि यह लोग जब सरकार में होते हैं तो यह सब इनके जेहन में क्यों नहीं होता है। जब विपक्ष में जाते हैं तब उनके संज्ञान में क्यों आने लगता है ?