Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Sep, 2024 01:19 PM
बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय के छात्रावास में आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में स्कूल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक की पहचान राजीव कुमार (35)...
शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय के छात्रावास में आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में स्कूल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक की पहचान राजीव कुमार (35) के तौर पर हुई है।
छात्रा को डरा धमका कर किया दुष्कर्म
शेखपुरा अनुमंडल पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित छात्रा पड़ोसी नालंदा जिला की रहने वाली है और उसके माता-पिता दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस के मुताबिक, स्कूल संचालक भील विद्यालय के छात्रावास में रहता था तथा उसने एक सप्ताह पूर्व रात्रि में छात्रा को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
वहीं, पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी सहेली को दी, जिसने इसे अपने पिता को बताया। पीड़िता की सहेली के पिता रविवार को अपनी बेटी से मिलने स्कूल आए और उन्होंने इसकी सूचना पीड़ित छात्रा के पिता को फोन पर दी, जिसके बाद दिल्ली से बरबीघा पहुंच कर उन्होंने मंगलवार को इसकी शिकायत पुलिस से की।