Bihar Politics: "2024 लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन सरकार में होगा बड़ा फेरबदल, लिखकर रख लीजिए", PK का दावा

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Jul, 2023 01:18 PM

there may be a change in the government of the grand alliance after 2024

Bihar Politics: जाने-माने चुनावी रणनीतिकार एवं जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो महागठबंधन की सरकार है, उसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद परिवर्तन हो सकता है। 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले काफी फेरबदल होगा लिखकर...

Bihar Politics: जाने-माने चुनावी रणनीतिकार एवं जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार में जो महागठबंधन की सरकार है, उसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद परिवर्तन हो सकता है। 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले काफी फेरबदल होगा लिखकर रखिए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि महाराष्ट्र में जो राजनीतिक घटना घटी है, उस पर मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार हतोत्साहित होंगे। जो लोग राजनीति करते हैं, वो इतना ज्यादा न कभी उत्साहित होते हैं न कभी घबराते हैं। आज बिहार में जो महागठबंधन बना, विपक्षी एकता हुई, पत्रकारों ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बता दिया। लेकिन विपक्षी एकता की बैठक के बाद महाराष्ट्र में घटना घटी और आप नीतीश कुमार को हतोत्साहित बता रहे हैं। कितने लोग बता रहे हैं कि वो भाजपा में जा रहे हैं। राजनीति  इतनी तेजी से ब्रेकिंग न्यूज की तरह चलती नहीं है। मुझे नहीं लगता कि बिहार की जो अभी महागठबंधन की सरकार है इस पर कोई तुरंत खतरा है, जो भी परिवर्तन होगा या जो होना है वो 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद हो सकता है।

"2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले काफी फेरबदल होगा"
जदयू के कुछ एमपी या भाजपा के कुछ एमपी या फिर राजद के कुछ एमपी एक दूसरे के दल बदल लें या फिर एक दूसरे के संपर्क में हैं तो ये चुनाव के पहले होने वाली सामान्य घटना है। जिस दिन महागठबंधन बना था उसी दिन मैंने कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में जिस स्वरूप में महागठबंधन है या एनडीए है उस स्वरूप में चुनाव नहीं होगा। ये बात सत्य हो गई मांझी जी निकलकर बाहर चले गए। अगला विधानसभा चुनाव से पहले आज की जो स्थिति है, इसमें भी बड़ा बदलाव होगा आप लिखकर रख लीजिए। ये बात लिखकर दिया जा सकता है कि जो आज राजनीतिक फॉरमेशन है वो 2024 के बाद विधानसभा चुनाव तक बना रहे इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले काफी फेरबदल होगा।









 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!