Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Nov, 2022 06:23 PM

जानकारी के मुताबिक, मामला नवादा के रजौली इलाके का है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का पहले बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यक्रम शुरू होते ही लोगों का जोश चरम पर पहुंच गया। पूरी रात लोग नाचते और...
नवादाः भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में लोगों ने जमकर बवाल किया। दरअसल, छठ पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव और छोटू छलिया पहुंचे हुए थे। हालांकि कार्यक्रम के दौरान ही राजनीतिक बयानबाजी से दर्शक उग्र हो गए और जमकर तोड़फोड़ की। कुर्सियों को तोड़ा गया, जिसे देखते हुए पुलिस ने भी हंगामा कर रहे दर्शकों पर लाठियां चला दी।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला नवादा के रजौली इलाके का है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का पहले बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यक्रम शुरू होते ही लोगों का जोश चरम पर पहुंच गया। पूरी रात लोग नाचते और झूमते रहे। खेसारी लाल यादव ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान ही मोकामा व गोपालगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशियों के पक्ष में भाषणबाजी हुई, जिससे दर्शक उग्र हो गए और जमकर तोड़फोड़ की। कुर्सियों को तोड़ डाला। इस अफरातफरी के बीच स्थानीय नेताओं के लिए बना मंच टूट गया। लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई, जिसे देखते हुए पुलिस ने भी हंगामा कर रहे दर्शकों पर लाठियां चटकाई।

प्रोग्राम के दौरान खेसारी लाल ने अपनी शर्ट निकाली
बता दें कि नवादा जिले के रजौली इलाके में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच पर ही खेसारी लाल ने अपनी शर्ट खोलकर दर्शको से कहा कि वह दर्शकों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वहीं प्रोग्राम को देखने के लिए लोग ताड़ के पेड़ पर चढ़ गए।
