खेसारी लाल के प्रोग्राम में जमकर हुआ बवाल, राजनीतिक बयानबाजी से उग्र दर्शकों ने कुर्सियां तोड़ी, मंच भी टूटा

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Nov, 2022 06:23 PM

there was a lot of ruckus in khesari lal s program

जानकारी के मुताबिक, मामला नवादा के रजौली इलाके का है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का पहले बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यक्रम शुरू होते ही लोगों का जोश चरम पर पहुंच गया। पूरी रात लोग नाचते और...

नवादाः भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में लोगों ने जमकर बवाल किया। दरअसल, छठ पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव और छोटू छलिया पहुंचे हुए थे। हालांकि कार्यक्रम के दौरान ही राजनीतिक बयानबाजी से दर्शक उग्र हो गए और जमकर तोड़फोड़ की। कुर्सियों को तोड़ा गया, जिसे देखते हुए पुलिस ने भी हंगामा कर रहे दर्शकों पर लाठियां चला दी।

PunjabKesari

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला नवादा के रजौली इलाके का है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का पहले बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यक्रम शुरू होते ही लोगों का जोश चरम पर पहुंच गया। पूरी रात लोग नाचते और झूमते रहे। खेसारी लाल यादव ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान ही मोकामा व गोपालगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशियों के पक्ष में भाषणबाजी हुई, जिससे दर्शक उग्र हो गए और जमकर तोड़फोड़ की। कुर्सियों को तोड़ डाला। इस अफरातफरी के बीच स्थानीय नेताओं के लिए बना मंच टूट गया। लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई, जिसे देखते हुए पुलिस ने भी हंगामा कर रहे दर्शकों पर लाठियां चटकाई।

PunjabKesari

प्रोग्राम के दौरान खेसारी लाल ने अपनी शर्ट निकाली
बता दें कि नवादा जिले के रजौली इलाके में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच पर ही खेसारी लाल ने अपनी शर्ट खोलकर दर्शको से कहा कि वह दर्शकों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वहीं प्रोग्राम को देखने के लिए लोग ताड़ के पेड़ पर चढ़ गए।

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!