Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Sep, 2024 11:35 AM
बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान गलत सीट शेयरिंग के कारण NDA को...
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान गलत सीट शेयरिंग के कारण NDA को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बार-बार सफाई देने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। उनके अनुसार, चुनावी रणनीति में हुई गलतियों का असर स्पष्ट रूप से दिख रहा है, और इससे पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है।
कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग की गलतियों ने NDA को नुकसान पहुंचाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बार-बार सफाई देने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। इन गलतियों के कारण हमें नुकसान उठाना पड़ा है।