Edited By Ramanjot, Updated: 20 Apr, 2025 09:34 PM

राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करते हुए 14 साल और 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए, उन्होंने पहली ही गेंद पर दमदार छक्का लगाकर सबको चौंका दिया।
पटना:राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करते हुए 14 साल और 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए, उन्होंने पहली ही गेंद पर दमदार छक्का लगाकर सबको चौंका दिया। उनके इस प्रदर्शन से समस्तीपुर जिले के ताजपुर स्थित उनके गांव चक्की गंज में जश्न का माहौल छा गया। पूरे गांव में पटाखे फूटने लगे और लोगों ने खुशी जाहिर की।
हालांकि, वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी और मां इस वक्त देवघर में हैं, लेकिन उनके चाचा राजीव गांव में मौजूद हैं। वैभव के पड़ोसी संजय नायक ने बताया कि बचपन से ही उसमें क्रिकेट के लिए जुनून था। पिछले वर्ष जब आईपीएल नीलामी में उसकी बोली लगी थी, तब भी गांव ने खुशी मनाई थी, और अब उसका यह धमाकेदार डेब्यू गांववालों के लिए गर्व का क्षण बन गया है।
वैभव ने पहले ही मैच में 20 गेंदों पर 34 रन बनाए और वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
क्रिकेट का सफर और संघर्ष
संजीव सूर्यवंशी बताते हैं कि वैभव ने छह साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उसकी प्रतिभा को पहचानते हुए उसे पटना के पटेल मैदान भेजा गया, जहां कोच बृजेश झा ने उसका मार्गदर्शन किया। वैभव की ट्रेनिंग के लिए पिता खुद उसे पटना ले जाया करते थे।
दुनिया की भी नजर पड़ी
वैभव के प्रदर्शन को सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर उसकी तारीफ करते हुए लिखा कि “क्लास 8 के छात्र को आईपीएल खेलते देखना गर्व की बात है।” उन्होंने वैभव के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
गांव में खुशी की लहर
ताजपुर में आज माहौल किसी त्यौहार जैसा है। लड़के पटाखे फोड़ रहे हैं, और बुजुर्ग उसकी कामयाबी पर गर्व कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वैभव ने गांव को नई पहचान दी है। सबको उम्मीद है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
आईपीएल नीलामी में 1.10 करोड़ में खरीदा गया
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले वर्ष वैभव सूर्यवंशी को ₹1.10 करोड़ में खरीदा था। उस समय वह मात्र 13 साल और 242 दिन का था। इससे पहले वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 मुकाबले में शतक लगा चुका है और बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल चुका है।