इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं: मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- ‘विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक’

Edited By Mamta Yadav, Updated: 09 Nov, 2024 02:14 AM

we stand firmly with india alliance mukesh sahni s big statement said

वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी किसी नए गठबंधन में शामिल नहीं होगी और वे मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ खड़े रहेंगे। सहनी ने उपचुनावों में इंडिया गठबंधन की जीत की संभावना जताई है और झारखंड में भी प्रचार करने की...

Patna News: वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी किसी नए गठबंधन में शामिल नहीं होगी और वे मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ खड़े रहेंगे। सहनी ने उपचुनावों में इंडिया गठबंधन की जीत की संभावना जताई है और झारखंड में भी प्रचार करने की बात कही है। उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर तेजस्वी यादव का समर्थन किया और भाजपा को इस मुद्दे पर घेरा है।
PunjabKesari
वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने राजनीतिक पटल पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी किसी अन्य गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और वे पूरी मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ हैं। सहनी ने कहा, "मैं उपचुनाव में प्रचार के लिए जा रहा हूं और हमारा गठबंधन जीत दर्ज करेगा।" उन्होंने झारखंड जाकर भी इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करने की बात कही।

मुकेश सहनी ने विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिहार का हक है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता, जो सत्ता में हैं, उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना चाहिए। सहनी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री, जो पहले विशेष राज्य के दर्जे के लिए धरना प्रदर्शन करवा चुके हैं, अब भाजपा के साथ रहते हुए इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसके अलावा, माझी की बहू के काफिले पर हुए हमले को लेकर सहनी ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर हिम्मत है, तो सरकार को इसकी पूरी जांच करानी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!