Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Dec, 2025 04:42 PM

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने एक महिला की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने एक महिला की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के राजीव नगर इलाके में सोमवार रात की है। मृतका की पहचान प्रियंका देवी (25 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला के पति मेघनाथ साह अपने 2 दोस्तों प्रकाश और लालू उर्फ मुखिया के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करता था। सोमवार की शाम को शराब के धंधे से जुड़े पैसों के लेनदेन को लेकर तीनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रकाश और लालू राजीव नगर स्थित मेघनाथ के घर पहुंचे। वारदात के समय मेघनाथ साह घर नहीं था। इसके बाद दोनों ने मेघनाथ की पत्नी को घर से बुलाया और फिर ईट पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के पति के बयान पर पुलिस ने प्रकाश और लालू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।