Edited By Nitika, Updated: 17 Nov, 2022 03:54 PM

बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर बिना एनेस्थीसिया दिए हाथ पैर बांधकर महिलाओं की कथित तौर पर नसबंदी कर दी गई। इस दौरान महिलाएं दर्द से चीखती रहीं।
खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर बिना एनेस्थीसिया दिए हाथ पैर बांधकर महिलाओं की कथित तौर पर नसबंदी कर दी गई। इस दौरान महिलाएं दर्द से चीखती रहीं।

जानकारी के अनुसार, मामला खगड़िया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर परिवार नियोजन करवाने आई महिलाओं को बेहोश किए बिना ही उनका ऑपरेशन कर दिया गया। पीड़ित महिला पी कुमारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान नहीं बल्कि उसके बाद एनेस्थीसिया दिया गया, जिसके कारण बहुत दुख हुआ।

वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. ए झा का कहना है कि यह जांच का विषय है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
