Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jul, 2024 01:11 PM

बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने शुक्रवार को एक किसान गोली मारकर हत्या कर दी।
पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने शुक्रवार को एक किसान गोली मारकर हत्या कर दी।
खेत में काम कर रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोघरा गांव निवासी अजीत कुमार सुबह में खेत में काम कर रहा था। इस दौरान कुछ लोग खेत में पहुंचे, जहां उनका अजीत के साथ विवाद हो गया। इसके बाद उन लोगों ने अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या करने वाले गांव का ही हैं। मृत युवक का आरोपी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।