Edited By Khushi, Updated: 07 Sep, 2024 05:15 PM
झारखंड के लातेहार में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लातेहार: झारखंड के लातेहार में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव का है। बताया जा रहा है कि रेलवे विभाग ने मिट्टी भराव के लिए कई गड्ढे किए थे। इन गड्ढों में बारिश के कारण जलभराव हो गया था। गांव के 3 बच्चे गड्ढे के पास खेल रहे थे। इस दौरान तीनों गहरे गड्ढे में गिर गए। गहरे गड्ढे में बच्चों के गिरने की खबर सुनते ही ग्रामीण बचाव कार्य में लग गए। ग्रामीणों ने डीजल पंप से गड्ढे के पानी को निकाला और तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बच्चों की मौत का जिम्मेदार रेलवे विभाग को ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे विभाग ने गांव के कई स्थानों पर इसी प्रकार के गड्ढे करके छोड़ दिए हैं जिसके कारण ही आज तीनों बच्चों की मौत हुई है। वहीं, 3 बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि बुधवार को गढ़वा जिले में सांप के डसने से एक परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई। नवानगर टोला में रह रहा यह परिवार करीब 8 से 10 बच्चे हाथियों के हमले से डर के कारण रात एक साथ घर के फर्श पर सो रहे थे तभी एक सांप वहां घुस आया और उसने तीन बच्चों को डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।