Edited By Khushi, Updated: 13 Oct, 2024 01:58 PM
झारखंड में हाथियों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन हाथी किसी न किसी पर हमला करते ही रहते हैं। ताजा मामला गढ़वा जिले का है। यहां हाथियों के झुंड ने दशहरा देखकर घर लौट रहे युवक को कुचलकर मार डाला।
गढ़वा: झारखंड में हाथियों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन हाथी किसी न किसी पर हमला करते ही रहते हैं। ताजा मामला गढ़वा जिले का है। यहां हाथियों के झुंड ने दशहरा देखकर घर लौट रहे युवक को कुचलकर मार डाला।
बताया जा रहा है कि कुछ युवक बीते शनिवार की रात को दशहरा देखकर अपने गांव चुटिया लौट रहे थे। इस दौरान हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। 3 युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन एक युवक हाथियों से अपनी जान बचाने में असफल रहा। हाथियों के झुंड ने 28 वर्षीय युवक को कुचल कर मार डाला। वहीं, भागकर अपनी जान बचाने वाले युवकों ने गांव पहुंचने के बाद इस बात की सूचना दी। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण रात में टॉर्च लेकर जंगल पहुंचे। थोड़ी देर खोजबीन के बाद शव बरामद कर लिया गया। इधर रात में ही वन विभाग के वनपाल कमलेश कुमार सहित अन्य कर्मी भी पहुंचे थे।
घटनास्थल पर पहुंचे भंडरिया वन क्षेत्र के पदाधिकारी अजय टोप्पो ने मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने लोगों से रात में जगंल के रास्ते आवागमन नहीं करने की अपील की है।