चतरा में हादसा: रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान सरिया गिरने से 2 मजदूरों की मौत...1 की हालत नाजुक

Edited By Khushi, Updated: 01 Sep, 2024 03:04 PM

accident in chatra 2 laborers died due to falling of rebar

झारखंड के चतरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब सरिया गिरने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की...

चतरा: झारखंड के चतरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब सरिया गिरने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के टंडवा में निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण का है। बताया जा रहा है कि ब्रिज संख्या 102 का सरिया खिसकने से निर्माण कार्य में लगे कई मजदूर सरिया के नीचे दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद सरिया के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। आनन-फानन में बाकी के घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक और मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।  

ब्रिज निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि ब्रिज के सरिया के सेफ्टी रॉड को कंपनी के इंजीनियर सौरभ के द्वारा कटवा दिया गया था। रॉड के कटते ही सरिया धराशाई हो गया जिससे यह पूरा हादसा हुआ। वहीं, घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!