Edited By Khushi, Updated: 10 Jun, 2024 05:27 PM

टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम ने ग्रामीण विकास मंत्री पद और सीएम चंपई सोरेन की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, इससे पहले सीएम चंपई ने आलमगीर आलम से उनका विभाग वापस ले लिया था।
रांची: टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम ने ग्रामीण विकास मंत्री पद और सीएम चंपई सोरेन की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, इससे पहले सीएम चंपई ने आलमगीर आलम से उनका विभाग वापस ले लिया था।
सूत्रों के मुताबिक आलमगीर आलम की जगह पर जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी को मंत्री बनाने के पूरे आसार हैं। वहीं, बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले 24 दिनों से जेल में बंद हैं। उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था। सीएम चंपई ने उनका विभाग तो वापस ले लिया था, लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल से नहीं हटाया था।
मालूम हो कि विगत 16 मई को आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने टेंडर कमीशन घोटाला के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें इन पर आरोप लगाया गया था कि इनके पूर्व ओएसडी संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर के घर से मिले करीब 35 करोड़ रुपये में मंत्री की भी संलिप्तता रही है।