Edited By Khushi, Updated: 30 Nov, 2023 04:25 PM
झारखंड के खूंटी जिले में मुरहू थाना क्षेत्र के कोकोर कोचा पहाड़ के जंगल में 2 लोगों की हत्या कर शव को दफन करने के मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में मुरहू थाना क्षेत्र के कोकोर कोचा पहाड़ के जंगल में 2 लोगों की हत्या कर शव को दफन करने के मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि कोकोर कोचा पहाड़ के जंगल में 2 लोगों की हत्या कर शव को दफन कर दिया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में शवों को जमीन से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र का पांडा बोदरा और बन्दगाव थाना क्षेत्र का सेवेयन हापदगड़ा के रूप में की गई।
कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए और कांड के उछ्वेदन एवं गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सनिका पूर्ति, लेंगा पूर्ति, एसी थेमस और एसी सिंगराय शामिल है। इन अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बांस, लोहे का सबल, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।