Edited By Khushi, Updated: 21 Jul, 2024 10:49 AM

सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जो अपने कार्यकाल को पूरा कर रही है, चंद दिनों की मेहमान है।
रांची: सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जो अपने कार्यकाल को पूरा कर रही है, चंद दिनों की मेहमान है।
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पूर्व सहायक पुलिसकर्मियों को एक भरोसा दिलाया था, "हमारी सरकार बनाओ और अधिकार पाओ, जितने भी आपकी मांगे हैं वेतनमान से लेकर के सारी हम पूरा करके देंगे।" अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 5 साल में इन लोगों ने तीन बार उन्हें ठगा है। बैठकों में आश्वासन दिया है, लेकिन दिया कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि हताशा और निराशा में यह सहायक पुलिसकर्मी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस बरसात में भी अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और आज सरकार ने खुद के किए गए वादे के अनुरूप कार्रवाई न करते हुए आज उन पर लाठियां बरसाई हैं।
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह साफ दिखलाता है कि इस सरकार का जनता के प्रति किए गए कमिटमेंट से कोई वास्ता नहीं है यह सरकार जाने वाली है और निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी ने सहायक पुलिस कर्मियों की बहाली की थी और भारतीय जनता पार्टी है उनके साथ न्याय करेंगी।