Edited By Harman, Updated: 28 Sep, 2024 01:15 PM
मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा एवं क्लर्क गौर गोराई को बीस हजार रूपये रिश्वत लेने के जुर्म में शुक्रवार की देर रात सीबीआई की टीम ने प्रबंधक के आवास से रंगे हाथ हिरासत में लिया है।
धनबाद: मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा एवं क्लर्क गौर गोराई को बीस हजार रूपये रिश्वत लेने के जुर्म में शुक्रवार की देर रात सीबीआई की टीम ने प्रबंधक के आवास से रंगे हाथ हिरासत में लिया है। सीबीआई की टीम हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ की। साथ ही पुलिस की टीम को प्रबंधक के आवास पर भी तैनात किया गया है। हालांकि इस संबंध में सीबीआई की टीम कुछ भी बताने से बच रही है।
बताया जाता है कि हरिया जाम कोलियरी से स्थानांतरित होकर श्यामपुर बी कोलियरी में पदस्थापित मोहम्मद सलीम ने श्यामपुर बी कोलियरी के मैगजीन क्लर्क के पद पर पदस्थापन को लेकर आवेदन दिया था। मो. सलीम से रिश्वत की मांग कोलियरी प्रबंधक पीके मिश्रा ने की था। जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई से की थी। सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर प्रबंधक व क्लर्क को पैसे लेते रंगे हाथ धड़ दबोचा। इसके बाद सीबीआई की टीम प्रबंधक व क्लर्क को पकड़ कर ले गई।