Edited By Khushi, Updated: 09 Sep, 2024 12:05 PM
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गुवा शहादत दिवस, कोल्हान समेत पूरे राज्य के लिए यह एक ऐसा दिन है, जिसे हम न कभी भूले हैं और न कभी भूलेंगे।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गुवा शहादत दिवस, कोल्हान समेत पूरे राज्य के लिए यह एक ऐसा दिन है, जिसे हम न कभी भूले हैं और न कभी भूलेंगे।
सोरेन ने बीते रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी में गुवा गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा -सह - परियोजनाओं का शिलान्यास- उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए हमारे वीर शहीद हमेशा आदर्श रहेंगे। ये वीर शहीद सदैव हमारे मार्गदर्शक रहे हैं। ऐसे में इनके आदर्श पर चलकर झारखंड को नई दिशा दे रहे हैं। इस अवसर पर सीएम हेमंत ने शहीद स्थल में माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड हमेशा से वीरों की धरती रही है। झारखंड का कोई भी ऐसा कोना नहीं है, जहां से वीर शहीदों के नाम आपको सुनने को न मिले। चाहे अन्याय- शोषण- जुल्म के खिलाफ लड़ाई हो या फिर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग। हमारे आदिवासी -मूलवासियों ने हमेशा संघर्ष किया।
सीएम हेमंत ने आगे कहा कि वीरों ने किसी के सामने कभी झुकना नहीं सीखा। इन्होंने अपने मान -सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। भले ही इसके लिए अपनी कुर्बानी ही क्यों ना देनी पड़े। यही वजह है कि इतिहास के पन्नों में हमारे कई वीर शहीदों के नाम दर्ज है तो कई आज भी गुमनाम है। हमें अपने सभी वीर शहीदों पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी मूल वासियों के रगों में जो खून दौड़ रहा है, वह जब उफान लेता है तो अपने हक और अधिकार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देता है। जितना आदिवासी का खून जमीन पर गिरता है, उतने ही आदिवासी वीर पैदा लेते हैं। आदिवासी संघर्षों से बिखरता नहीं है बल्कि और मजबूत होकर सामने आता है। मैं इस बात को दावे के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह लंबी लड़ाई के बाद झारखंड अलग राज्य लिया, उसी तरह इस राज्य को और मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं।