बलात्कार की घटनाओं के लिए कोरोना को जिम्मेदार ठहराना CM का मानसिक दीवालियापन: दीपक प्रकाश

Edited By Diksha kanojia, Updated: 26 Oct, 2020 12:36 PM

cm s mental bankruptcy to blame corona for rape incidents deepak prakash

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने राज्य में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के लिये कोरोना वायरस संकट को जिम्मेदार ठहराया था।

रांची/दुमकाः झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने राज्य में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के लिये कोरोना वायरस संकट को जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही कहा कि यह मुख्यमंत्री का मानसिक दीवालियापन है कि अब वह राज्य में बलात्कार की घटनाओं के लिए भी कोरोना वायरस संकट को जिम्मेदार मान रहे हैं।

प्रकाश ने एक बयान में कहा कि अपनी सरकार की विफलताओं एवं आगामी उपचुनावों में ‘महा-ठगबंधन' की हार होती देख हेमंत बौखलाहट में ऊल-जुलूल बाते कर रहे हैं। दरअसल दुमका में एक संवाददाता सम्मेलन में संताल परगना सहित पूरे झारखंड में बलात्कार और हत्या की घटनाओं में वृद्धि को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘कोरोना काल में कई चीजें बदल रही हैं। बारिश की जगह धूप और धूप की जगह बारिश हो रही है। लोगों की मनोवृत्ति भी बदल रही है। लोग अजीब तरीके से व्यवहार कर रहे हैं।

इसका भी प्रभाव बलात्कार जैसी घटनाओं पर हो सकता है जिस पर शोध की आवश्यकता है। ऐसी घटनाएं रिश्तेदार, यार-दोस्त के बीच, घरेलू झगड़ा और जमीन जायदाद को लेकर भी हो रही हैं।' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के सवालों से घबरा गए हैं और उनका आत्मविश्वास जवाब दे रहा है। प्रकाश ने कहा कल तक झामुमो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम बलात्कार की घटना को बच्चों को समझाने बुझाने तक ही सीमित रखना चाहते थे लेकिन आज तो मुख्यमंत्री ने इसपर और बड़ी मुहर लगा दी।

गौरतलब है कि हेम्ब्रम ने कहा था कि लड़के-लड़कियों के हाथ में मोबाइल होने से बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हुई है और इसके लिए उनके माता-पिता को उन्हें समझाने की आवश्यकता है। प्रकाश ने कहा कि हर विफलता के लिये केंद्र सरकार पर दोषारोपण करने वाले मुख्यमंत्री ने आज बलात्कार की घटना के लिए कोरोना वायरस संकट को दोषी ठहरा दिया। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बलात्कार की घटनाओं पर विपक्ष राजनीति कर रहा है जबकि ऐसी घटनाएं पूरे देश में हर राज्य में हो रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!