Edited By Khushi, Updated: 08 Jan, 2026 04:48 PM

Hazaribagh News: झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन हाथी किसी न किसी की जान लेने में तुले हुए हैं। आए दिन हाथी के हमले में कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है। ताजा मामला हजारीबाग से आया है जहां जंगली हाथी के हमले में...
Hazaribagh News: झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन हाथी किसी न किसी की जान लेने में तुले हुए हैं। आए दिन हाथी के हमले में कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है। ताजा मामला हजारीबाग से आया है जहां जंगली हाथी के हमले में 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल
मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटियारो गांव का है। बताया जा रहा है कि जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पति को बचाने आई पत्नी पर भी हाथी ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया
ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथी पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।