Edited By Khushi, Updated: 17 Jul, 2024 03:59 PM

चाईबासा के जराइकेला जंगलों में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। यह मुठभेड़ 1 करोड़ के ईनामी कुख्यात नक्सली अनमोल दा उर्फ पतिराम मांझी के दस्ते के साथ हुई। मौके से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में गोला-बारूद, भारी मात्रा...
चाईबासा:चाईबासा के जराइकेला जंगलों में आज सुबह मानसून से बचने के लिए नक्सली कोई सुरक्षित ठिकाना खोजने की फिराक में थे। इसी दौरान सुरक्षाबलों से उनका सामना हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।
दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली
बताया जा रहा है कि यह घटना जिले के नक्सल प्रभावित जराइकेला थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई। घना जंगल गोलियों की आवाज से गूंज उठा। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल क्षेत्र का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मौके से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में गोला-बारूद, भारी मात्रा में व अन्य सामान मिले है।
1 करोड़ के ईनामी के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस के जवान इस एनकाउंटर में शामिल थे। वहीं खबर यह भी है कि यह मुठभेड़ 1 करोड़ के ईनामी कुख्यात नक्सली अनमोल दा उर्फ पतिराम मांझी के दस्ते के साथ हुई। वहीं, पुलिस द्वारा इलाके में सर्च अभियान जारी है।