Edited By Harman, Updated: 05 Nov, 2024 11:35 AM
सारठ में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा को देवघर डीसी ने क्लीन चिट दी है। दरअसल, दो नवंबर को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने हिमंता पर आरोप लगाया कि देवघर जिले...
देवघर: सारठ में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा को देवघर डीसी ने क्लीन चिट दी है। दरअसल, दो नवंबर को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने हिमंता पर आरोप लगाया कि देवघर जिले के सारठ की एक सभा में एक विशेष समुदाय को लेकर कई बयान दिए जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है।। विपक्षी नेताओं ने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की थी।
वहीं, शिकायत के बाद देवघर डीसी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया, जिसमें सारठ के बीडीओ, राज्य कर संयुक्त आयुक्त व सारठ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी शामिल थे। तीनों ने अपनी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी, डीसी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को रिपोर्ट भेज दी।
बता दें कि जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि भाषण की सीडी की जांच की गई। जांच के दौरान लगाए गए आरोप की पुष्टि सीडी के वीडियो क्लिप से सत्यापित नहीं हुई है। जिस कारण जांच रिपोर्ट में कहा गया कि प्रथम दृष्टया से यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है। वहीं, फिर इस मामले में हिमंता बिस्वा सरमा को क्लीन चिट दे दी गई।