झारखंड विधानसभा सत्र: नियोजन- नीति को लेकर विपक्ष का सदन में हंगामा, 12.30 बजे तक के लिए स्थगित

Edited By Khushi, Updated: 13 Mar, 2023 12:10 PM

jharkhand assembly session opposition s ruckus in the house

होली के अवकाश के बाद आज विधानसभा सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सदन की शुरुआत ही नियोजन- नीति को लेकर हंगामे के साथ हुई।

रांची: होली के अवकाश के बाद आज विधानसभा सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सदन की शुरुआत ही नियोजन- नीति को लेकर हंगामे के साथ हुई। इस बीच बढ़ते हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़ें- होली के बाद आज से फिर शुरू झारखंड विधानसभा सत्र, नियोजन- नीति को लेकर BJP मांगेंगी हेमंत सरकार से जवाब

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन कर 19 वर्षीय युवती के गले से निकाला ट्यूमर, डॉक्टर बोले- कैंसर होने की भी आशंका

सदन में BJP का हंगामा
दरअसल, सदन की शुरुआत होते ही सबसे पहले रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी ने शपथ लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। विपक्षी विधायकों के सदन के बाहर हंगामे के साथ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण का आगाज हुआ। सदन के बाहर सीढ़ियों में बैठे भाजपा के विधायकों ने हंगामा किया जहां नियोजन- नीति पर भाजपा के विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि नियोजन- नीति में 60- 40 नाय चलतो। भाजपा के विधायकों ने ठगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।

ये भी पढ़ें- मातम में बदली शादी की खुशियां: बाइक सवार युवकों को बस ने रौंदा, 1 की मौत...दूसरे की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें-
 जमशेदपुर के अस्पतालों में 72 घंटे में आए 2,679 सर्दी, खांसी के मरीज, H3N2 वायरस से निपटने के लिए झारखंड तैयार

12.30 बजे तक के लिए स्थगित
भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी है। वहीं विधायक नीरा यादव ने कहा कि युवा-युवतियों को ठगने वाली सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। फिलहाल हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। 

ये भी पढ़ें- जानलेवा H3N2 इंफ्लूएंजा को लेकर हेमंत सरकार सतर्क, 1-2 दिनों में जारी होगी गाइडलाइन
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!