Edited By Khushi, Updated: 31 Jan, 2026 11:07 AM

Dumka News: झारखंड की उपराजधानी दुमका में प्रसिद्ध राजकीय जनजातीय हिजला मेला 13 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 20 फरवरी तक चलेगा। दुमका के उपायुक्त सह मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को मेला के आयोजन को लेकर आयोजित...
Dumka News: झारखंड की उपराजधानी दुमका में प्रसिद्ध राजकीय जनजातीय हिजला मेला 13 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 20 फरवरी तक चलेगा। दुमका के उपायुक्त सह मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को मेला के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। हालांकि इससे पहले इस बार मेला 20 से 27 फरवरी तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन हाल में नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर 23 फरवरी को मतदान की तिथि घोषित किये जाने की वजह से इस ऐतिहासिक मेला के आयोजन की तिथि में संशोधन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वर्ष 1890 से हिजला पहाड़ी की ढलान और मयूराक्षी नदी के सुरम्य तट पर लगने वाला जनजातीय हिजला मेला के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों को संशोधित तिथि के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बैठक में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधा, अग्निशमन व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन से जुड़े विषयों पर भी समीक्षा की गई। उपायुक्त सिन्हा ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा मेला को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्षेत्र की पारंपरिक कला, संस्कृति एवं लोक परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खैरवार, अनुमंडल पदाधिकारी सह मेला आयोजन समिति के सचिव कौशल कुमार के साथ जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।