Edited By Khushi, Updated: 29 Jan, 2026 11:41 AM

JAC Board 2026: रांची जिला में वर्ग अष्टम में नामांकित तथा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा 2026 की सुदृढ़ तैयारी के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर प्री-बोर्ड परीक्षा का आज शुभारंभ किया गया।
JAC Board 2026: रांची जिला में वर्ग अष्टम में नामांकित तथा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा 2026 की सुदृढ़ तैयारी के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर प्री-बोर्ड परीक्षा का आज शुभारंभ किया गया।
97% से अधिक छात्र रहे उपस्थित
परीक्षा की शुरुआत उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न पत्र संबंधित ग्रुप में भेजकर की गई। जिला प्रशासन की प्रोजेक्ट टीम द्वारा विकसित जैक प्रारूप के अनुसार एमसीक्यू आधारित प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट का ऑनलाइन प्रेषण किया गया। सभी विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुद्रित प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है। भजंत्री के निर्देश पर सत्र 2025-26 में नामांकित एवं जैक पोर्टल पर पंजीकृत जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लगभग 26,000 छात्र-छात्राओं के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा का संचालन प्रारंभ हुआ। परीक्षा के पहले दिन आज प्रथम पाली में हिन्दी तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 97 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने उपस्थिति दर्ज की गई।
जैक द्वारा बोर्ड परीक्षा की तिथि 24 फरवरी निर्धारित की गई
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 29 जनवरी को अंग्रेज़ी एवं विज्ञान तथा 31 जनवरी को गणित एवं संस्कृत अथवा क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जाएगी। फरवरी के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा फल की समीक्षा करते हुए कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले में शत-प्रतिशत परीक्षा फल के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। विदित हो कि जैक द्वारा बोर्ड परीक्षा की तिथि 24 फरवरी निर्धारित की गई है। तब तक विहित प्रारूप के प्रश्नपत्रों की श्रृंखला के माध्यम से ओएमआर शीट पर अभ्यास कराते हुए बेहतर एवं विशिष्ट परिणाम सुनिश्चित करने के लिए रांची जिला पूरी तरह प्रतिबंध है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भी इस प्रकार के प्रयासों के माध्यम से रांची जिला राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा था। इस वर्ष और बेहतर करने करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।