चुनाव आयोग द्वारा हटाए गए मंजूनाथ भजंत्री 8 दिन बाद फिर बने देवघर के उपायुक्त

Edited By Diksha kanojia, Updated: 06 May, 2021 05:18 PM

manjunath bhajantri became dc of deoghar after eight days

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, झारखंड सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया और चुनाव आयोग द्वारा हटाये जाने के बाद तैनाती के लिए प्रतीक्षारत मंजूनाथ भजंत्री को फिर से देवघर जिला का उपायुक्त नियुक्त कर दिया। इस संबंध में झारखंड के राज्यपाल के...

रांची/देवघरः मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चुनाव आयोग के आदेश पर देवघर उपायुक्त पद से हटाए गए मंजूनाथ भजंत्री को राज्य सरकार ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न होते ही आठ दिनों के भीतर पुराने पद पर बहाल कर दिया है।

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, झारखंड सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया और चुनाव आयोग द्वारा हटाये जाने के बाद तैनाती के लिए प्रतीक्षारत मंजूनाथ भजंत्री को फिर से देवघर जिला का उपायुक्त नियुक्त कर दिया। इस संबंध में झारखंड के राज्यपाल के आदेश पर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने देर रात अधिसूचना जारी की। दूसरी ओर देवघर के उपायुक्त पद पर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त आईएएस अधिकारी नैंसी सहाय को पशुपालन निदेशक, रांची के पद पर नियुक्त कर दिया गया।

अधिसूचना के अनुसार सहाय अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी काम करेंगी। गौरतलब है कि 26 अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चुनाव आयोग के आदेश से देवघर के तत्कालीन उपायुक्त भजंत्री को पद से हटाया गया था। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आईएएस अधिकारी भजंत्री की जगह सहाय को जिले का कमान सौंपा था। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के सचिव अरविंद आनंद की ओर से अधिसूचना भी जारी की गयी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!